चीन के विदेशी निवेश 6.7 फीसदी घटा
Source : business.khaskhabar.com | Jun 17, 2014 | 

बीजिंग। अमेरिका, यूरोपी संघ और जापान से निवेश में लगातार हो रही गिरावट के बीच चीन में होने वाला मई में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 6.7 प्रतिशत घटकर 8.6 अरब डॉलर पर आ गया।
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि इस साल जनवरी-मई की अवधि के दौरान वित्तीय क्षेत्र को छोडकर 48.9 अरब डॉलर का निवेश आया जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 2.8 प्रतिशत अधिक है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्ह्वा ने कहा कि जापान से आने वाले निवेश में 42.2 प्रतिशत की कमी आई जबकि अमेरिकी निवेश में 9.3 प्रतिशत की गिरावट आई। समीक्षाधीन अवधि में यूरोपीय संघ का निवेश 22.1 प्रतिशत घटा।