businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चेकों के भुगतान पर ग्राहकों को अलर्ट करे बैंक : आरबीआई

Source : business.khaskhabar.com | Nov 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Cheques processing should be done more carefully : RBIमुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने चेक संबंधी धोखाधडी रोकने के लिए बैंकों से कहा है कि वे बडी राशि के बाहर के चेक पर भुगतान करने से पहले खाताधारक को फोन पर अलर्ट करें या फिर मूल शाखा से संपर्क करें। रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वे दो लाख रूपए से अधिक के चेक पर भुगतान करने से पहले उसकी जांच यूवी लैंप में करें तथा चेक जारी करने वाले को एसएमएस अलर्ट भेजें।

वहीं पांच लाख रूपए से अधिक के चेक को क्लियर करते समय कई स्तर पर जांच की जानी चाहिए। बैंकों को भेजे पत्र में केंद्रीय बैंक ने कहा है, संदिग्ध या बडी राशि के चेक को निपटाते समय बैंक ये ऎहतियाती उपाय कर सकते हैं।

फोन कॉल के जरिए ग्राहक को सतर्क कर सकते हैं तथा पेयर ड्राअर से इसकी पुष्टि कर सकते हैं। बाहर का चेक होने की स्थिति में मूल शाखा से संपर्क कर सकते हैं। रिजर्व बैंक ने कहा कि ये निर्देश चेक संबंधी धोखाधडी के मामले बढने के मद्देनजर जारी किए गए हैं।