केयर्न इंडिया का शुद्ध लाभ 18 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 24, 2014 | 

नई दिल्ली| तेल एवं गैस कंपनी केयर्न इंडिया ने बुधवार को कहा कि 2013-14 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 3,035 करोड़ रुपये रहा। गत वर्ष समान अवधि में कंपनी को 2,564 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
इसी अवधि में कुल आय 16 फीसदी बढ़कर 5,049 करोड़ रुपये रही।
लंदन में सूचीबद्ध वेदांता रिसोर्सेज ग्रुप की सहायक कंपनी की अन्य आय तीन गुना बढ़कर 407 करोड़ रुपये रही, जबकि इसी अवधि में विदेशी मुद्रा विनिमय का नुकसान 243 करोड़ रुपये का हुआ।
मार्च 2014 में समाप्त हुए पूरे कारोबारी वर्ष के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ तीन फीसदी बढ़कर 12,431.79 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 12,056.39 करोड़ रुपये था।
2013-14 में कुल आय सात फीसदी बढ़कर 18,761.70 करोड़ रुपये रही।