businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

उम्मीदों पर पानी: महंगाई बढी,उत्पादन घटा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 12, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 CSO figures say,industrial production goes down, consumer inflation goes upनई दिल्ली। विनिर्माण गतिविधियों में अक्टूबर में तेजी की जगी उम्मीद नवंबर में धराशायी हो गई। देश का औद्योगिक उत्पादन नवंबर 2015 में 3.19 फीसदी घट गया जबकि अक्टूबर में इसमें 9.87 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी। इसके साथ ही उपभोक्ता महंगाई दर दिसंबर में बढकर 5.661 फीसदी हो गई।

मंगलवार को केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आंकडों के मुताबिक प्रथम आठ महीनों (अप्रैल-नवंबर अवधि) में भी औद्योगिक उत्पादन विकास दर घटकर 3.9 फीसदी दर्ज की गई, जो प्रथम सात महीनों में 4.8 फीसदी थी। नवंबर में विनिर्माण उत्पादन 4.4 फीसदी कम रहा।

इस दौरान बिजली उत्पादन 0.7 फीसदी बढा तथा खदान उत्पादन 2.3 फीसदी अधिक रहा। प्रथम आठ महीनों में विनिर्माण उत्पादन 3.9 फीसदी बढा और बिजली तथा खदान उत्पादन भी क्रमश:4.6 फीसदी और 2.1 फीसदी बढा। देश की उपभोक्ता महंगाई दर दिसंबर 2015 में बढकर 5.61 फीसदी दर्ज की गई, जो नवंबर में 5.41 फीसदी थी।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकडे के मुताबिक दिसंबर में उपभोक्ता महंगाई दर गांवों में 6.32 फीसदी रही जबकि शहरों में 4.73 फीसदी रही। इस दौरान पूरे देश के लिए खाद्य महंगाई दर 6.4 फीसदी रही जो नवंबर में 6.07 फीसदी थी। उपभोक्ता खाद्य महंगाई दर गांवों में 6.41 फीसदी तथा शहरों में 6.31 फीसदी रही। इस दौरान दलहन की महंगाई दर साल-दर-साल आधार पर 45.92 फीसदी रही।

(आईएएनएस)