सीसीआई ने दी बीएमडब्ल्यू को राहत
Source : business.khaskhabar.com | Mar 11, 2014 | 

नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बीएमडब्ल्यू इंडिया के खिलाफ अपनी मजूबत स्थिति का दुरूपयोग करने की शिकायत खारिज कर दिया है। यह शिकायत ग्राहकों को बेची गई लग्जरी कारों के टायरों को बदलने से संबंधित है।
शिकायत में आरोप लगाया गया था कि बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपने ग्राहकों पर रन फ्लैट टायर प्रौद्योगिकी लेने के लिए दबाव डालकर अपनी मजबूत स्थिति का फायदा उठाया।
साथ ही कंपनी ने अपनी मजबूत स्थिति का लाभ उठाते हुए अपनी सहायक बीएमडब्ल्यू इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज के जरिए बीमा पॉलिसी की बिक्री भी की। जिससे अन्य कंपनियों के लिए बाजार पहुंच का रास्ता बंद हो गया।