सीबीआई ने सेबी अधिकारी के खिलाफ जांच शुरू
Source : business.khaskhabar.com | Sep 27, 2014 | 

नई दिल्ली। सीबीआई ने बैंक ऑफ राजस्थान (बीओआर) के प्रवर्तकों के खिलाफ एक मामले को कथित रूप से कमजोर करने के संबंध में सेबी के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ)की भूमिका की जांच शुरू की है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने यहां बताया कि सीबीआई ने सीवीओ आरके पदमनाभन के खिलाफ शुरूआती जांच (पीई) दर्ज की है। आरोप है कि उन्होंने बीओआर के प्रवर्तकों के खिलाफ एक मामले को कथित रूप से कमजोर किया। इस मामले की जांच सेबी कर रहा है। पदमनाभन 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें इन आरोपों के बारे में भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं आया। उनके कार्यालय वालों ने कहा कि वे बैठक के लिए बाहर हैं। पदमनाभन ने भी इस बारे में भेजे गए संदेश का जवाब नहीं दिया। सीबीआई पीई के तहत आरोपों की सत्यता परखने की कोशिश करती है। इसके बाद ही एफआईआर दर्ज की जाती है। पीई के तहत न तो गिरफ्तारी होती है और न ही पूछताछ की जाती है। आरोप है कि प्रतिभूति बाजार नियामक ने बैंक ऑफ राजस्थान के प्रवर्तकों पर पर्याप्त जुर्माना नहीं लगाया जिन्होंने कंपनी में अपने शेयरों के बारे में गलत खुलासे किए। बीओआर को बाद में आईसीआईसीआई बैंक ने खरीद लिया था। सूत्रों ने कहा कि पदमनाभन के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर सीबीआई ने शुरूआती जांच का फैसला किया। वे सेबी में कार्यकारी निदेशक भी हैं। सेबी बैंक ऑफ राजस्थान के प्रवर्तकों द्वारा कंपनी में अपनी शेयरधारिता के बारे में कथित रूप से गलत खुलासा किए जाने की जांच कर रहा है।