टैक्स ऑडिट रिपोर्ट फाइल भरने के और समय मिला
Source : business.khaskhabar.com | Aug 23, 2014 | 

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कार्पोरेट कंपनियों और पेशेवरों को राहत देते हुए उन्हें टैक्स आडिट रिपोर्ट फाइल करने के लिए इस साल अतिरिक्त समय दिया है। बोर्ड ने वित्त वर्ष 2014-15 की टैक्स ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने की अंतिम तिथि इस साल 30 नवंबर रखी है जो हर साल 30 सितंबर होती थी। यह रिपोर्ट कार्पोरेट कंपनियों और पेशेवरों को फाइल करनी होती है। इस प्रकार इस साल उन्हें दो महीने का अतिरिक्त समय मिल जाएगा। हालांकि उनके लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर ही रहेगी। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि रिपोर्ट फाइल करने के लिए जिन्होंने 01 अप्रैल से 24 जुलाई के बीच पुराने फार्म का इस्तेमाल किया है उनकी फाइलिंग भी वैध मानी जाएगी। उल्लेखनीय है कि इसके बाद फार्म के प्रारूप में बदलाव किया गया है।