टेक महिंद्रा का बॉम्बार्डियर के साथ समझौता
				Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2014 | 
 
				
मॉन्ट्रियल| प्रमुख प्रौद्योगिकी  कंपनी टेक महिंद्रा ने गुरुवार को कहा कि उसने विमानन और परिवहन कंपनी  बॉम्बार्डियर के साथ एक समझौता किया है।  टेक महिंद्रा ने एक बयान के जरिए कहा कि इस समझौते के तहत वह बॉम्बार्डियर  को प्रौद्योगिकी समाधान देगी। समझौते के तहत टेक महिंद्रा वैश्विक स्तर पर  बॉम्बार्डियर के लिए काम करेगी।
टेक महिंद्रा के उत्तर अमेरिका  प्रमुख लक्षमण चिदंबरम ने कहा, "यह टेक महिंद्रा के लिए एक बड़ी उपलब्धि  है। विमानन और इंजीनियरिंग क्षेत्र में हमारी विशेषज्ञता और कनाडा को  विमानन मुख्यालय बनाने की हमारी महात्वाकांक्षा हमारे उत्तर अमेरिकी और  वैश्विक ग्राहकों के लिए लाभकारी रहेगी।"
बॉम्बार्डियर एयरोस्पेस के  उपाध्यक्ष और मुख्य खरीद अधिकारी क्रिस्टोफर पिन्नो ने कहा, "टेक महिंद्रा  कई वर्षो से हमारी आपूर्तिकर्ता कंपनी रही है। बॉम्बार्डियर को टेक  महिंद्रा के साथ संबंध विकसित करने की खुशी है। हमारा ध्यान मौजूदा  प्लेटफॉर्म को अधिक सक्षम बनाने और कम खर्च में नए उत्पादों का विकास करने  पर रहेगा।"
कंपनी के शेयर गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज में 1.09 फीसदी तेजी के साथ 2464.85 रुपये पर बंद हुए।