संगीत व वीडियो खंड बंद करेगी ब्लैकबेरी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 20, 2014 | 

नई दिल्ली। कनाडाई हैंडसेट कंपनी ब्लैकबेरी ने कहा है कि वह अपने एप्प स्टोर ब्लैकबेरी वर्ल्ड पर संगीत व वीडियो खंड को 21 जुलाई को बंद कर देगी। कंपनी ने यह घोषणा ऎसे समय में की है जबकि उसने अपने उपयोक्ताओं के लिए 2,40,000 एंड्रॉयड एप्प उपलब्ध कराने के लिए अमेजन से गठजोड किया है। कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि वह अब संगीत व वीडियो सेवाएं तीसरे पक्ष के एप्लीकेशन के जरिए उपलब्ध कराती रहेगी। इस बीच न्यूयॉर्क से मिले समाचार के अनुसार कंपनी ने 31 मई को समाप्त तिमाही में 2.3 करोड डॉलर का शुद्ध लाभ कमाया जो कि अपेक्षा से अच्छा है। कंपनी ने मार्च मई की तिमाही में 16 लाख स्मार्टफोन बेचे।