ब्लैकबेरी जेड-10 नया स्टॉक पहुंचा
Source : business.khaskhabar.com | Mar 26, 2014 | 

नई दिल्ली। कनाडा की स्माटफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने आज अपने जेड-10 टचस्क्रीन मॉडल की खेप को फुटकर स्टोरों एवं फ्लिपकार्ट में फिर से भरा है। इसपर दाम में 60 प्रतिशत छूट दी गई जिससे पूरा स्टॉक समाप्त हो गया।
ब्लैकबेरी के निदेशक (वितरण) समीर भाटिया ने एक बयान में कहा, "देश भर में ब्लैकबेरी नेटवर्क के फुटकर स्टोर और फ्लिपकार्टडॉटकॉम में ब्लैकबेरी जेड-10 का नया स्टॉक पहुंच गया है।" बयान के मुताबिक ब्लैकबेरी जेड-10 की कीमत 17,900 रूपए है।
उल्लेखनीय है कि ब्लैकबेरी जेड-10 को करीब एक साल पहले पेश किया गया था। तक इसकी कीमत 43,990 रूपए रखी गई थी। हालांकि, सितंबर में ही इसकी कीमत घटाकर 29,990 रूपए कर दी गई। इसके बाद फरवरी में एक योजना के तहत इसकी कीमत घटाकर 17,990 रूपए कर दी गई।