बिनानी सीमेंट ने 50 करो़ड का भुगतान किया
Source : business.khaskhabar.com | Jun 28, 2014 | 

उदयपुर। बिनानी सीमेंट लिमिटेड ने 182 करो़ड रूपये के कर दायित्व को स्वीकार करते हुए राजस्थान सरकार को 50 करो़ड रूपये का भुगतान कर दिया है।
बिनानी सीमेंट की जारी विज्ञçप्त के अनुसार राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश के तहत कंपनी को 30 जून 2014 तक 50 करो़ड रूपये तत्काल एवं शेष राशि 12 समान मासिक किस्तों में भुगतान करनी थी। विज्ञçप्त के अनुसार राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश की अनुपालना के तहत कंपनी ने 27 जून को 50 करो़ड रूपये का भुगतान कर दिया है।
गौरतलब है कि बिनानी सीमेंट राजस्थान हाईकोर्ट के इस निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट से भी बिनानी सीमेंट को राहत नहीं मिली।