भारती रियल्टी के एमडी, सीईओ बने सयाल
Source : business.khaskhabar.com | Aug 04, 2014 | 

नई दिल्ली। भारती एंटरप्राइजेज समूह की कंपनी भारती रियल्टी ने एस के सयाल को अपना प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। यह बात यहां सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कही गई। इस पद पर सयाल बडी संभावनाओं वाली सोच सामने लाएंगे और उसे मूर्त रूप देंगे तथा समूह के समस्त रियल्टी कारोबार को नेतृत्व देंगे। सयाल ने इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, कोलकाता से सिविल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री हासिल की है। उनके पास 30 साल के पेशेवर जीवन का अनुभव है। उन्होंने अल्फा जी:कॉर्प, महिंद्रा जीईएससीओ, डीएलएफ लिमिटेड और अंसल समूह जैसे कई रियल एस्टेट कंपनियों में अपनी सेवा दी है।