businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय महिला बैंक खोलेगा 55-60 शाखाएं

Source : business.khaskhabar.com | Apr 16, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Bharatiya Mahila Bank to Open 55 60 Branches by End of FY15 नई दिल्ली। भारतीय महिला बैंक चालू वित्त वर्ष में 55-60 शाखाएं खोलकर अपने नेटवर्क का विस्तार करेगा। इस बैंक की स्थापना महिलाओं की जरूरतें पूरी करने के लिए की गई है। भारतीय महिला बैंक की चेयरपर्सन व प्रबंध निदेशक ऊषा अनंतसुब्रमण्यन ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "अभी हमारी 23 शाखाएं हैं, इस साल वित्त वर्ष के अंत तक 55-60 शाखाएं खोलने की योजना है।" उन्होंने कहा, "टियर-2 व टियर-4 शहरों में भी बैंक शाखाएं खोली जाएंगी। करीब 20 प्रतिशत ग्रामीण एवं ऎसे इलाकों में शाखाएं खोली जाएंगी जहां बैंकिंग सुविधाएं नहीं हैं।" उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड और मिजोरम राज्यों को छोडकर देशभर में भारतीय महिला बैंक की उपस्थिति है। बैंक जल्द ही मणिपुर की राजधानी इंफाल में एक शाखा खोलेगा। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक के लिए 1,000 करोड रूपए बतौर सीड कैपिटल मंजूर किया है। इस बैंक की शुरूआत पिछले साल 19 नवंबर को की गई।