देशभर के बैंकों में 12 नवंबर को हडताल
Source : business.khaskhabar.com | Oct 29, 2014 | 

नई दिल्ली। देशभर के बैंकों में 12 नवंबर को हडताल होगी, जिसका असर रोजमर्रा के कामकाज और एटीएम सेवाओं पर भी पडेगा। बैंक कर्मचारियों के कई संगठनों के फेडरेशन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने वेतन बढाने के लिए एक दिन के हडताल की घोषणा की है। फोरम में कर्मचारियों के पांच यूनियन और अफसरों के चार एसोसिएशन हैं।
उन्होंने 12 नवंबर को एक दिन के सांकेतिक हडताल की घोषणा की है। उनका कहना है कि उनका वेतन बढाने के बारे में प्रबंधन तत्काल बयान दे। ऑल इंडिया बैंक इम्पलॉयीज यूनियन के महासचिव सीएत वेंकटाचलम ने कहा कि हम 12 नवंबर को हडताल पर जाएंगे। उसके बाद 2 दिसंबर से हम क्षेत्रीय आधार पर हडताल करेंगे। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारी बैंकों में नई योजनाओं को लागू करने में पीछे नहीं हटते है। इसके बावजूद उन्हें ज्यादा पैसा नहीं मिल रहा है। एसोसिएशन के अधिकारियों के बैंकों का घाटा इसलिए बढ रहा है कि उनका नॉन परफार्मिग ऎसेट बढता जा रहा है। हमें यह मंजूर नहीं है, हम इसका विरोध करेंगे। वेंकटाचलम ने कहा कि दक्षिण क्षेत्र में 2 दिसंबर को, उत्तर क्षेत्र में 3 दिसंबर को, पूर्व क्षेत्र 4 दिसंबर को और पश्चिमी क्षेत्र में 5 दिसंबर को हडताल होगी।