बजाज मोटरसाइकिलों की बिक्री बढी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 02, 2014 | 

नई दिल्ली। दुपहिया बनाने वाली देश की दूसरी बडी कंपनी बजाज ऑटो ने इस वर्ष मार्च में दो लाख 70 हजार 591 मोटरसाइकिलों की बिक्री की जो पिछले वर्ष के इसी महीने में बेची गई दो लाख 67 हजार 37 मोटरसाइकिलों की तुलना में 1.33 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने बताया कि मार्च 2014 में उसके वाहनों के निर्यात में 16.58 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई है और यह एक लाख 18 हजार 183 वाहनों पर पहुंच गई है जबकि मार्च 2013 में यह संख्या एक लाख एक हजार 374 रही थी। कंपनी ने इस महीने में 33739 व्यावसायिक वाहन बेचे जो पिछले वर्ष मार्च में बेचे गए कुल 34194 वाहनों की तुलना में 1.33 प्रतिशत कम है। कंपनी ने कुल मिलाकर मार्च 2014 में तीन लाख चार हजार 330 वाहन बेचे जो पिछले वर्ष मार्च में बेचे गए तीन लाख एक हजार 231 वाहनों की तुलना में 1.33 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने कहा है कि मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में उसने कुल 33 लाख 22 हजार 416 मोंटरसाइकिलों की बिक्री की है जो इससे पिछले वित्त वर्ष में बेची गई कुल 37 लाख 57 हजार 105 वाहनों की तुलना में नौ प्रतिशत कम है। बजाज ने वर्ष 2013-14 में कुल मिलाकर 38 लाख 70 हजार 90 वाहन बेचे जो वर्ष 2012-13 में बेचे गए कुल 42 लाख 37 हजार 162 वाहनों की तुलना में नौ प्रतिशत कम है।