बीएसएनएल का धमाका किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Jun 11, 2014 | 

नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 1099 रूपये का डुअल सिम स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसको "भारत" फोन नाम दिया है।
बीएसएनएल के अध्यक्ष आर के उपाध्याय का कहना है कि इस फोन की कम कीमत खासतौर से आम आदमी की ताकत को बढाने के लिए बनाया है ताकि आम आदमी इंटरनेट से आसानी से जु़ड सके। कंपनी ने बताया कि इसकी स्Rीन 3 इंच लंबी और डूअल सिम स्पोर्ट करता है।
इसको पैंटल टैक्नोलोजी लिमिटेड ने तैयार किया हैं इसमें जावा ऑपरेटिंग सिस्टम है। पैंटल कंपनी के प्रबंध निदेशक विजेंद्र सिंह ने बताया कि फोन में इंटरनैट, ई.मेल, फेसबुक, वीडियों, म्यूजिक और जावा गेम्स आदि डाऊनलोड करने की सुविधा है।