बीपीसीएल का शुद्ध लाभ 8 गुणा बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 13, 2014 | 

मुंबई| देश की प्रमुख तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर आठ गुणा से अधिक बढ़ा। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि उसे अप्रैल-जून तिमाही में 1,216 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
एक साल पहले समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 150 करोड़ रुपये था।
आलोच्य अवधि में कंपनी को विदेशी मुद्रा विनिमय से 587 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
कंपनी की कुल आय आलोच्य अवधि में बढ़कर 67,813.46 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 59,074.74 करोड़ रुपये थी।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने सोमवार को कहा है कि पहली तिमाही में लागत से कम मूल्य पर उत्पाद बेचने की एवज में वह इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम को सब्सिडी के रूप में 11,000 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।
कंपनी के शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज में 2.94 फीसदी तेजी के साथ 591.15 रुपये पर बंद हुए।