businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीएमडब्ल्यू ने वापस मंगाई 489000 कारें

Source : business.khaskhabar.com | Apr 12, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 BMW Widens Recall to 489000 Autos on Engine Bolt Faultम्यूनिख। जर्मनी की कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने एक तकनीकी खराबी की आशंका को देखते हुए लगभग पांच लाख कारें वापस मंगाने का फैसला किया है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि ऎसी आशंका है कि तकरीबन चार लाख 89 हजार कारों में इंजन कंपार्टमेंट में लगे एक स्क्रू से इंजन को नुकसान पहुंच सकता है।

हालांकि ऎसे हादसे होने की संभावना कम है, लेकिन हाल में कुछ और कंपनियों की कारों में हुए हादसों और इस मामले में संबंधित देशों में हुई सरकारी कार्रवाई के बाद कंपनी कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती। इन कारों का निर्माण सितंबर 2009 से नवंबर 2011 के बीच हुआ था।

 चीन और अमेरिका में क्रमश: दो लाख 32 हजार और एक लाख 56 हजार कारें वापस मंगाई गई हैं, जबकि कनाडा में 20 हजार, जर्मनी में 10 हजार और जापान में आठ हजार छह सौ कारें वापस मंगाई गई हैं। प्रवक्ता ने बताया कि अब तक इस संभावित तकनीकी खराबी के कारण कोई हादसा नहीं हुआ है, लेकिन चालकों से कहा गया है कि यदि चेतावनी वाली बत्ती जलती है तो वे तुरंत नजदीकी वर्कशॉप से संपर्क करें।