बीएमडब्ल्यू की कीमतों में 5 फीसदी होगी वृद्धि
Source : business.khaskhabar.com | Dec 12, 2014 | 

नई दिल्ली। जर्मनी की महंगी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने शुक्रवार को कहा कि एक जनवरी, 2016 से उसके हर वाहन की कीमतों में पांच फीसदी तक वृद्धि हो जाएगी। इसमें भारत में बिकने वाला "मिनी" ब्रांड भी शामिल है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष फिलिप वॉन सहर ने कहा, ""हम एक मजबूत ब्रांड और अतुलनीय मॉडल रेंज के साथ भारत में अपनी टिकाऊ नेतृत्व स्थिति बरकरार रखना चाहते हैं।"" उन्होंने कहा, ""कीमतों में वृद्धि से बीएमडब्ल्यू ग्रुप की भारतीय महंगी श्रेणी की कारों की अग्रणी स्थिति बरकरार रहेगी।"" कंपनी ने कहा कि 2015 के आखिर तक वह देश में अपने आउटलेटों की संख्या बढ़ाकर 50 कर लेगी। अभी देश में बीएमडब्ल्यू के 37 आउटलेट हैं।