भेल का शुद्ध लाभ 58.43 फीसदी घटा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 13, 2014 | 

मुंबई| देश की प्रमुख बिजली उपकरण विनिर्माता कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसका शुद्ध लाभ और उसकी कुल आय साल-दर-साल आधार पर कम रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में मंगलवार को दी गई नियमित सूचना में कंपनी ने कहा कि 30 जून को समाप्त तिमाही में उसे 193.50 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो एक साल पहले हुए शुद्ध लाभ से 58.43 फीसदी कम है।
एक साल पहले समान अवधि में कंपनी को 465.43 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी ने कहा कि उसे अप्रैल-जून तिमाही में 5,502.76 करोड़ रुपये की कुल आय हुई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 6,996.60 करोड़ रुपये थी।
प्रथम तिमाही के आखिर में कंपनी के पास कुल 97,400 करोड़ रुपये के ठेके थे।