businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भेल तेलंगाना में ताप बिजली घर लगाएगी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 BHEL inks pact with TS Genco to set up thermal power plantsहैदराबाद। सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) तेलंगाना में 6,000 मेगावाट क्षमता का ताप बिजली घर स्थापित करेगी। कंपनी और तेलंगाना सरकार के बीच इस बाबत शनिवार को एक सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर किया गया। भेल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बी. प्रसाद राव और तेलंगाना राज्य बिजली उत्पादन निगम (टीएसजेनको) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डी. प्रभाकर राव ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के समक्ष सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक भेल इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) आधार पर तीन साल में परियोजना पूरी करेगी। टीएसजेनको की स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता अभी 4,364 मेगावाट है। इसमें ताप और पनबिजली दोनों शामिल हैं। बिजली की कमी होने के कारण नवगठित राज्य आम लोगों, उद्योग और कृषि क्षेत्र को समुचित बिजली उपलब्ध नहीं करा पा रही है। इस बीच राज्य सरकार ने 2,000 मेगावाट बिजली खरीदने का फैसला किया है और शनिवार को इसके लिए बोली आमंत्रित करने की मंजूरी दी।