businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भेल को मिला 3536 करोड का ऑर्डर

Source : business.khaskhabar.com | Sep 18, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 BHEL bags Rs 3500 crore order for thermal plant in Gujarat नई दिल्ली। बिजली क्षेत्र के लिए भारी उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल थर्मल इकाई स्थापित करने के लिए गुजरात राज्य विद्युत निगम (जीएसईसीएल) की तरफ से 3536 करोड रूपए का आर्डर प्राप्त हुआ है। कंपनी ने बताया कि इसके तहत उसे गुजरात में खेडा जिले के वनाकबोरी में 800 मेगावाट क्षमता वाली कोयला आधारित सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत इकाई के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, निर्माण, जांच एवं उत्पादन शुरू करने के साथ ही 33 सुपर क्रिटिकल बायलर और 28 टर्बाइन की आपूर्ति करनी है। भेल ने कहा कि इस इकाई में इस्तेमाल होने वाले उपकरण उसके त्रिची, हरिद्वार, भोपाल, रानीपेट, हैदराबाद, बेंगलूर और झांसी स्थित संयंत्रों में तैयार किए जाएंगे। कंपनी का पश्चिमी क्षेत्र लोक निर्माण एवं उपकरणों की जांच तथा उत्पादन शुरू करने के लिए उत्तरदाई होगा। गुजरात की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 9653 मेगावाट में भेल का 78.3 प्रतिशत योगदान है। इसके अलावा देश की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता में उसकी 57 प्रतिशत हिस्सेदारी है।