एक्सिस बैंक ने शुरू की एटीएम के लिए ई-निगरानी सुविधा
Source : business.khaskhabar.com | Sep 16, 2014 | 

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने एटीएम परिसर में अनाधिकृत गतिविधियों पर नजर रखने और उस पर अंकुश लगाने के लिए ई-निगरानी व्यवस्था शुरू की।
ई-निगरानी व्यवस्था के तहत एक केंद्रीयकृत सुरक्षा परिचालन केंद्र के जरिए एटीएम परिसर की चौबीसों घंटे व सातों दिन निगरानी की जाएगी और किसी भी अनाधिकृत गतिविधि का पता लगते ही तत्काल एक एलर्ट जारी किया जाएगा।
एक्सिस बैंक के प्रमुख (खुदरा बैंकिंग) राजीव आनंद ने कहा कि यह प्रणाली स्थानीय पुलिस थाने और परिसर के निकट गश्त लगा रहे अधिकारी को इस बारे में सूचित करेगी।