एक्सिस बैंक का मुनाफा 18.23 फीसदी बढा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 18, 2014 | 

मुंबई। निजी क्षेत्र के देश के तीसरे बडे एक्सिस बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1610.71 करोड रूपए का मुनाफा कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 1362.31 करोड रूपए की तुलना में 18.23 प्रतिशत कम है। बैंक ने बताया कि 30 सितंबर को समाप्त इस तिमाही में उसकी कुल आय 12.53 प्रतिशत बढकर 10549.97 करोड रूपए पर पहुंच गई जबकि वर्ष 2013-14 की इसी अवधि में यह राशि 9375.08 करोड रूपए रही थी।