आस्ट्रेलिया कुशल कर्मचारियों के लिए वीजा नियमों मे ढील देगा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 15, 2014 | 

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया कुशल कर्मचारियों के लिए अपने वीजा कार्यक्रम की समीक्षा करेगा और आव्रजन प्रतिबंधों में ढील देगा। साथ ही इसका दुरूपयोग रोकने के लिए उपाय करेगा। सरकार के प्रतिस्पर्धा और नवप्र्वतन एजेंडे के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा कि योजना में बदलाव का मकसद कंपनियों के लिए 457 वीजा प्रक्रियाओं को और लचीला बनाना है। अस्थायी कामकाजी "457 वीजा" कुशल कर्मचारियों को मंजूरी प्राप्त कारोबार हेतु चार साल के लिए आस्ट्रेलिया आने की अनुमति देता है। वीजा प्रक्रिया में जो बदलाव की योजना बनाई गई है, उसमें "स्पांसरशिप" प्रक्रिया को दुरूस्त करना, अंग्रेजी भाषा की परीक्षा तथा कौशल आवश्यकताओं में लचीलापन लाना शामिल हैं। एबॉट के हवाले से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इसका दुरूपयोग रोकने तथा स्थानीय कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए कदम उठाए जाएंगे।