अडानी को ऑस्ट्रेलिया में रेल लाइन बिछाने की इजाजत
Source : business.khaskhabar.com | Aug 14, 2014 | 

मेलबार्न। विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली भारतीय कंपनी अडानी समूह की इकाई अडानी माइनिंग को यहां कारमिशेल कोयला खदान परियोजना के लिए 300 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने की अनुमति मिल गई है। कंपनी को कुछ दिन पहले ही 15 अरब अमेरिकी डालर की इस परियोजना का ठेका मिला था। इस रेल लाइन के जरिए खदान से हर साल 10 करोड टन कोयले की ढुलाई की जा सकेगी। क्वींसलैंड प्रांत के कोआर्डिनेटर जेनरल ने दो अरब डालर की इस रेल परियोजना को मंजूरी दी जिसकी मदद से खनन क्षेत्र को ऎबट कोयला टर्मिनल से जोडा जा सकेगा।
बताया जा रहा है कि कारमिशेल खदान परियोजना से निकलने वाले कोयले की मदद से भारत में 10 करोड लोगों के लिए बिजली उपलब्ध कराई जा सकेगी। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा स्थानीय स्तर पर कई कोयला आपूर्तिर्कताों के लिए महत्वपूर्ण अवसर पैदा होंगे जबकि 10 हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप में रोजगार मिलेगा। एक अनुमान के मुताबिक रेल लाइन बिछाने का काम दो साल में पूरा हो जाएगा। परियोजना के निर्माण के दौरान मैके क्षेत्र को 79 करोड डालर तथा प्रांतीय सरकार को 90 करोड डालर की आमदनी की उम्मीद है। सिर्फü रेल परियोजना में 2400 लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। क्वींसलैंड के उपप्रमुख ने बताया कि कोयले के निर्यात से होने वाली कमाई का इस्तेमाल प्रांत में स्कूल, अस्पताल, सडकें तथा सेवा क्षेत्र के विकास के लिए किया जाएगा जिसकी अगली पीढी के लिए हमें आवश्यकता है।