ऑडी भारत में 10 नए मॉडल पेश करेगी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 15, 2014 | 

नई दिल्ली। जर्मन की लग्जरी कार कंपनी ऑडी की अगले साल भारत में दस नए मॉडल पेश करने की योजना है और वह यहां अपनी स्थिति मजबूत करने की मंशा रखती है। कंपनी ने आडी-3 केबरियोलेट भारत में पेश की जिसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 44.75 लाख रूपए है। कंपनी फिलहाल देश में 17 मॉडल बेच रही है। ऑडी इंडिया के प्रमुख जोए किंग ने कहा,"हमारी अगले साल भारतीय बाजार में लगभग दस उत्पाद पेश करने की योजना है। यह हमारे लिए उत्साहित करने वाला तथा व्यस्त साल होगा।" उन्होंने 2014 को कंपनी के लिए भारत में अब तक का सबसे अच्छा साल बताया और कहा कि कंपनी पिछले साल के ब्रिकी आंकडे को पहले ही लांघ चुकी है। किंग ने कहा कि कंपनी भारत में और अधिक निवेश लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि उन्होंने इसका ब्यौरा नहीं दिया।