अशोक लीलैंड की बिक्री में वृद्धि
Source : business.khaskhabar.com | Jan 03, 2015 | 

चेन्नई| व्यावसायिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लीलैंड की बिक्री में दिसंबर 2013 के मुकाबले दिसंबर 2014 में 48 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया है कि इसने दिसंबर 2013 के 6,275 वाहनों के मुकाबले दिसंबर 2014 में 9,290 वाहन बेचे हैं।
पिछले महीने कंपनी ने 7,210 मध्यम और भारी वाहन बेचे थे, जबकि यह संख्या दिसंबर 2013 में 3,890 थी।
कंपनी के कम वजन वाले वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है जो कि दिसंबर 2013 की समान अवधि के 2,385 की तुलना में दिसंबर 2014 में 2,080 ही रही।