businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अरविंद मायाराम नए वित्त सचिव

Source : business.khaskhabar.com | Apr 15, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Arvind Mayaram appointed as new Finance Secretaryनई दिल्ली। आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम को नया वित्त सचिव बनाया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मायाराम को वित्त सचिव बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। मायाराम 1978 बैच के राजस्थान केडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं और वह 2012 से आर्थिक मामलों के सचिव हैं। वह इस विभाग का काम देखते रहेंगे। इससे सुमित बोस के 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने के बाद से वित्त सचिव का पद खाली था। वित्त मंत्रालय के अन्य सचिवों में व्यय सचिव आर पी वाटल, राजस्व सचिव राजीव टक्रू, विनिवेश सचिव रवि माथुर और वित्तीय सेवा सचिव जी एस संधू शामिल हैं। वित्त सचिव मंत्रालय के वरिष्ठतम आईएएस अधिकारी होता है जो मंत्रालय के विभिन्न विभागों के काम-काज में समन्वय रखता है।