आईफोन-6खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर!
Source : business.khaskhabar.com | May 19, 2015 | 

नई दिल्ली। अगर आप आईफोन खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है। सबसे दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल के आईफोन 6 पर बंपर छूट मिल रही है। एप्पल के आईफोन 6 को लॉच हुए 8 महीने का वक्त बीत चुका है। जब यह फोन भारतीय बाजार में आया था तो उसकी कीमत 53,500 रूपए थी। कुछ समय बाद ही इसकी डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसको बढाकर 56,000 रूपए कर दी थी।
लेकिन अब अगर आप अब इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको सस्ते मिल सकेगा। जी हां, ऑनलाइन शॉपिंग एमेजॉन पर आईफोन 6 गोल्ड वैरिएंट की खरीद पर 21 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है। आईफोन 6 का गोल्ड वैरिएंट (16 जीबी) 44,508 में लिस्टेड किया गया है यानि आईफोन 6 की खरीद पर सीधे 11,492 रूपए की बचत हो रही है।
इसके अलावा आईफोन 6 गोल्ड वैरिएंट (64 जीबी) 10,559 रूपए की छूट के साथ 54,440 में लिस्टेड किया गया है। गौरतलब है कि आईफोन 6 में 4.7 इंच की डिस्प्ले, एप्पल ए8 चिपसेट, ड्यूल कोर 1.4 गीगाहर्ट्ज, 1 जीबी की रैम, 8 एमपी का रियर कैमरा, 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।