businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आमेजन ने शुरू की 199 रूपए मासिक पर किंडल अनलिमिटेड सेवा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 03, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Amazon launches Kindle Unlimited in India for Rs 199 a monthनई दिल्ली। वैश्विक ई-वाणिज्य कंपनी आमेजन ने भारत में किंडल अनलिमिटेड सेवा बुधवार से शुरू की। इसके तहत पाठकों के किंडल टैब पर 10 लाख किताबें उपलब्ध होंगी और इस सेवा के लिए 199 रूपए महीना देना होगा। अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, स्पेन तथा इटली जैसे देशों के बाद भारत 10वां देश है जहां इस प्रकार की सेवा शुरू की गई है।

आमेजन किंडल निदेशक (सामग्री) संजीव झा ने कहा, "भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है। पाठक अपने किंडल उपकरण तथा एप पर साहित्य, स्वास्थ्य, उत्पादकता, कारोबार तथा अर्थशास्त्र जीवनी तथा बच्चों की किताबें समेत सभी प्रकार की पुस्तकें पढते हैं।"

उन्होंने कहा कि असीमित सेवा के साथ किंडल अब पुस्तक पढने को ज्यादा आसान बना रही है। किंडल सेवा किंडल और आईफोन, आईपैड, एंड्रायड टैबलेट तथा फोन, पीसी तथा मैक के लिए किंडल एप पर प्राप्त की जा सकती है।