फ्यूचर समूह और अमेजन के बीच समझौता
Source : business.khaskhabar.com | Oct 13, 2014 | 

नई दिल्ली। किशोर बियाणी के फ्यूचर समूह और वैश्चिक ऑनलाइन फुटकर विक्रेता अमेजन के बीच एक रणनीतिक समझौता हुआ है जिसमें दोनों ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कारोबार में अपने अनुभवों को बांटेंगे और समन्वय बिठाएंगे। बियाणी ने हालाकि, एक दिन पहले ही ई-कामर्स कंपनियों के कारोबार को लेकर शिकायत की थी। उन्होंने विशेषतौर पर फिलपकार्ट की शिकायत करते हुए कहा था कि यह कंपनियां लागत से भी कम दाम पर उत्पादों की बिक्री कर रही है। अमेजन एवं फ्यूचर समूह के इस समझौते से उत्पादों की अधिक जानकारी मिल सकेगी। एक तरफ जहां फयूचर समूह के ब्रांड पोर्टफोलिया और उसके स्त्रोत की जानकारी मिलेगी वहीं अमेजन की व्यापक पहुंच, ग्राहक आधार और ई-कामर्स का प्लेटफार्म उपलब्ध होगा। फ्यूचर समूह ने एक विज्ञप्ति में बताया कि समझौते के तहत सबसे पहले फ्यूचर समूह के फैशन ब्रांड पर ध्यान दिया जाएगा, जबकि बाद में धीरे धीरे अन्य उत्पादों को भी इस श्रेणी में लाया जाएगा। इस भागीदारी के तहत फयूचर समूह के 40 से अधिक ब्रांड उत्पादों को अमेजन डॉट इन प्लेटफार्म के जरिए बेचा जाएगा।