अल्सटॉम को मिला 107 करो़ड रूपये का ठेका
Source : business.khaskhabar.com | July 16, 2014 | 

नई दिल्ली| अल्सटॉम इंडिया और एनएएसएल को एनटीपीसी से 107.4 करोड़ रुपये का एक ठेका मिला है। यह ठेका ओडिशा के तलचर में एनटीपीसी के ताप बिजली घर के आधुनिकीकरण के लिए है। अल्सटॉम ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "अल्सटॉम और एनएएसएल को एनटीपीसी से करीब 107.4 करोड़ रुपये का एक ठेका मिला है। यह ठेका ओडिशा में चार गुणे 500 मेगावाट के तलचर सुपर ताप बिजली संयंत्र की चार इकाइयों के आधुनिकीकरण के लिए मिला है।"
एनएएसएल एक संयुक्त उपक्रम कंपनी है, जिसमें एनटीपीसी और अल्सटॉम की हिस्सेदारी है।
बयान के मुताबिक संयंत्र 2018 तक चालू होना है।
अल्सटॉम ने इससे पहले उत्तर प्रदेश में एनटीपीसी के चार गुणा 110 मेगावाट संयंत्र में भी इसी तरह के कार्य को संपादित किया था।