मुफ्त इंटरनेट का फायदा उठा सकेंगे एयरटेल यूजर
Source : business.khaskhabar.com | Nov 07, 2014 | 

नई दिल्ली। देश की सबसे बडी दूरसंचार कंपनी एयरटेल अब प्री पेड मोबाइल उपभोक्ताओं को मुफ्त में इंटरनेट की सर्विस दे रहा है। इसके लिए एयरटेल ने `वन टच इंटरनेट` नाम से एक सेवा लांच करने जा रही है। एयरटेल की इस सेवा के तहत देश भर के उपभोक्ता विभिन्न सेवाओं जैसे फेसबुक, टि्वटर, यूट्यूब, ऑनलाइन शॉपिंग और रेलेव टिकट बुकिंग आदि लाभ फ्री में उठा सकेंगे।
हालाकि ग्राहक इस सेवा का इस्तेमाल 10 दिनों तक ट्रायल के तौर पर कर सकते हैं। उसके बाद उन्हें अपनी जरूरत के मुताबिक डाटा पैक खरीदना प़डेगा। 10 दिनों के ट्रायल के दौरान एयरटेल उपभोक्ता यूट्यूब पर 20 मिनट तक वीडियो, ऑनलाइन शॉपिंग, फ्री में फेसबुक और 10 दिनों तक टि्वटर का इस्तेमाल कर सकेंगे।
इतना ही नहीं एयरटेल के वे प्री पेड उपभोक्ता भी इस सेवा का लाभ उठा सकते है जिनके पास इंटरनेट सेवा नहीं है, हालाकि इसके लिए उन्हें 111 पर कॉल करना होगा, जिसके बाद उन्हें लिंक मिलेगा, जिस पर एक क्लिक करते ही वेबसाइट खुल जाएगी। यह सेवा हिंदी और अंग्रेजी समेत 8 भाषाओं में मिलेगी।