एयरटेल का मनी ट्रांसफर सेवा के लिए अफ्रीकी कंपनियों से करार
Source : business.khaskhabar.com | Jun 05, 2014 | 

नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने तंजानिया के ग्राहकों के लिए सभी नेटवर्को पर मोबाइल मनी ट्रांसफर सेवा उपलब्ध कराने के लिए अफ्रीकी दूरसंचार कंपनी टिगो एवं जांटेल के साथ समझौता किया है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह सेवा इसी माह शुरू होने की उम्मीद है।
कंपनी ने कहा है कि इस समझौते के तहत अब तीन दूरसंचार कंपनियों के उपभोक्ता एयरटेल मनी, टिगो पेसा अथवा ईजीपेसा योजना की माद से मोबाइल के जरिए एक दूसरे को धन प्रेषित कर सकते हैं। एयरटेल ने कहा, "यह अफ्रीका में विभिन्न नेटवकोंü के बीच इस प्रकार का पहला समझौता है। इसमें ई.मनी सीधे ग्रहाक के ई-वालेट खाते में चली जाती है।" एयरटेल तंजानिया के प्रबंध निदेशक सुनील कोलासो ने कहा, "यह मोबाइल के माध्यम से वाणिज्जिक समावेश की दिशा में एक बडा कदम है।"