विमान ईधन 11 फीसदी सस्ता
Source : business.khaskhabar.com | Sep 02, 2015 | 

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने मंगलवार को विमान ईधन (एटीएफ) 11 फीसदी सस्ता कर दिया। कंपनी ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत भी प्रति सिलेंडर 25.50 रूपये घटा दी।
ताजा मूल्य संशोधन के बाद राजधानी दिल्ली में विमान ईधन की कीमत प्रति किलो लीटर 11.7 फीसदी या, 5,469.12 रूपये घटकर 40,938.24 रूपये प्रति किलो लीटर रह गई। विमानन कंपनियां अभी अपने 40 फीसदी संचालन खर्च ईधन पर करती हैं। अन्य शहरों में भी इसी के अनुरूप कटौती की गई है। इसी के साथ बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 25.50 रूपये घटकर 559.50 रूपये रह गई।