एयरएशिया इंडिया की बेंगलूर-चंडीगढ की सीधी उडान, किराए में भी छूट
Source : business.khaskhabar.com | Aug 27, 2014 | 

चंडीगढ। बजट एयरलाइन एयरएशिया इंडिया ने बेंगलूर से चंडीगढ के लिए सीधी उडान सेवा 5 सितंबर से शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य बाजार में मौजूदा दरों से 30 प्रतिशत सस्ते किराए की पेशकश करना है।
एयरएशिया इंडिया के सीईओ मिट्टू चांडिल्य ने यहां संवाददाताओं को बताया, चंडीगढ उत्तर भारत में हमारा पहला गंतव्य है। हमने इसे इसलिए चुना क्योंकि यह चंडीगढ के आसपास सभी हिल स्टेशनों के लिए एक गेटवे हो सकता है। कंपनी चंडीगढ और बेंगलूर के बीच सीधी उडान सेवा की पेशकश 1,900 रूपए के न्यूनतम किराए में करेगी।
उन्होंने कहा, हम प्रथम 20 टिकटों के लिए 1,900 रूपए प्रति टिकट के आधार से शुरूआत कर रहे हैं और फिर यह बढना शुरू होगा। हमारी हमेशा से ही किराए 30 प्रतिशत सस्ते रखने की इच्छा रही है।