लो और करो सस्ता सफर, एयर इंडिया के ऑफर से साइट हुई ठप!
Source : business.khaskhabar.com | Aug 28, 2014 | 

नई दिल्ली। सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया की वेबसाइट मंगलवार को 100 रूपए बेस फेयर में हवाई सफर की पेशकश करने के बाद बुधवार को बुकिंग शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही कैश हो गई। पहली बार 27 अगस्त को एयर इंडिया दिवस मनाने के अवसर पर एयरलाइन ने यह पेशकश की है। इसमें 27 अगस्त से 31 अगस्त तक टिकट बुकिंग कराई जा सकती है और यात्रा 27 अगस्त से 30 सितंबर के बीच होनी है। सर्वाधिक शिकायत भी इन्हीं से... हवाई यात्रियों ने जुलाई में विभिन्न्न विमानन कंपनियों के खिलाफ जो शिकायतें दर्ज कराई उनमें सबसे अधिक एयर इंडिया के खिलाफ थीं। यात्रियों की अधिकांश शिकायतें उडान में देरी तथा खराब ग्राहक सेवा से जुडी हैं। एयर इंडिया के खिलाफ 213 शिकायतें, स्पाइसजेट के खिलाफ 129, इंडिगो के खिलाफ 92, गोएयर के खिलाफ 81 तथा जेट एयरवेज के खिलाफ 61 शिकायतें मिलीं।