अब एयर इंडिया मे चखकर चुनेंगे खाना!
Source : business.khaskhabar.com | July 07, 2014 | 

मुंबई। एयर इंडिया के प्रथम और बिजनेस श्रेणी के यात्री चखकर खाने का चुनाव कर सकेंगे। कंपनी के स्टार अलायंस में शामिल होने के बाद यात्रियों को यह सुविधा मिल सकेगी। एयर इंडिया इस हफ्ते वैश्विक विमानन कंपनियों के समूह स्टार अलायंस में शामिल होने जा रही है। इसके लिए 11 जुलाई को औपचारिक समारोह आयोजित किया जा रहा है।
विमान में खानपान सेवा उपलब्ध कराने वाली ताजसैट्स ने कहा कि उसने चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मागोंü पर विमान में खाद्य सेवाओं में सुधार के लिए एयर इंडिया के साथ साझेदारी की है। ताजसैट्स के निदेशक (खाद्य उत्पादन) सतीश अरोडा ने कहा कि लोगों के स्वाद और पसंद के आधार पर व्यंजन परोसने के लिए टेबल सेट अप की योजना लाई गई है। स्टार अलायंस के नेटवर्क में रोजाना 21,980 उडाने हो रही हैं जो 195 देशों के 1,328 हावाई अड्डों को जोडती है। इसके सदस्यों के बेडे में 4,338 विमान हैं।