सिंगापुर के जरिए एयर इंडिया खरीदेगी दूसरा ड्रीमलाइनर
Source : business.khaskhabar.com | July 04, 2014 | 

सिंगापुर। सिंगापुर के लिए एयर इंडिया की सेवा का यह 60वां वर्ष है और इस मौके पर विमानन कंपनी अगले महीने सिंगापुर-चेन्नई-मुंबई वायुमार्ग पर एक और बोइंग 787 ड्रीमलाइनर जोडेगी।
एयर इंडिया के कंट्री प्रबंधक निर्भीक नारंग ने कहा कि सिंगापुर से भारत आने वाले एयर इंडिया के ताजातरीन विमानों में यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय बढोतरी हुई है।
नारंग ने एयर इंडिया के विमानों में यात्रियों की संख्या बढने का जिक्र करते हुए कहा जून में सिंगापुर से भारत की रोजाना यात्रा में यात्रियों की संख्या 90 प्रतिशत से अधिक थी। एयर इंडिया के पास 125 विमानों का बेडा है। इस बेडे में नए बोइंग एवं एयरबस विमान हैं जिनमें बी777, ए321, ए320 और ए319 विमान हैं।