बिना लाइसेंस विमान उडाने वाले पायलटों की खबर बकवास
Source : business.khaskhabar.com | Oct 28, 2014 | 

चेन्नई। देश की सबसे बडी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने 102 पायलटों के बिना लाइसेंस विमान उडाने के बारे में मीडिया में आई रिपोर्ट को भ्रामक और झूठा बताया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि सितंबर 2013 में नया नागरिक उड्डयन नियम लागू किया गया, जिसके तहत हर छह महीने के बाद सभी पायलटों का पायलट प्रोफिसियेंसी टेस्ट कराना जरूरी है।
इससे पहले के नियम में बस यह अंतर था कि यह टेस्ट साल के पहले आठ महीने में और दूसरा टेस्ट चार महीने में कराया जा सकता था। सितंबर 2013 में लागू किए गए इस नये नियम के कारण एयर इंडिया के लगभग 800 लाइसेंसों को रातभर में दोबारा जारी करना पडता, जो असंभव था। इस नये नियम के पहले जारी किए गए सभी वैध लाइसेंस पुराने नियम के अनुसार अक्टूबर 2014 तक दोबारा जारी कर दिए गए हैं। वर्तमान में कोई भी पायलट बिना वैध लाइसेंस के विमान नहीं उडा रहा है। अगर इस तरह का कोई मामला होता तो उड्डयन महानिदेशालय इस संबंध में कदम उठाता। इस तरही की खबरें पूरी तरह गलत और बकवास है।