एयर इंडिया मॉस्को, मिलान, रोम सेवा शुरू करेगी
Source : business.khaskhabar.com | May 19, 2014 | 

नई दिल्ली| सरकारी विमानन कंपनी आने वाले महीनों में मॉस्को, रोम और मिलान जैसे अंतर्राष्ट्रीय मार्गो पर सेवा शुरू करना चाहती है।
कंपनी इन मार्गो पर कम ईंधन पीने वाले बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान का इस्तेमाल करेगी।
एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से यहां कहा, "दिल्ली से मॉस्को के बीच प्रथम उड़ान की आवश्यक मंजूरी लेने के लिए हमारी एक टीम वहां पहुंच चुकी है। जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है और हम उसके तुरंत बाद सेवा शुरू कर दी जाएगी।"
अधिकारी के मुताबिक पर्यावरणीय कारणों से शुरू में 747 श्रेणी के विमान का उपयोग होगा, लेकिन जल्द ही इसकी जगह 787 श्रेणी के विमानों का उपयोग शुरू हो जाएगा।
कंपनी के पास अभी 13 ड्रीमलाइनर हैं। इसी महीने एक और ड्रीमलाइनर की आपूर्ति होने की उम्मीद है।
अधिकारी ने कहा, "हम यूरोप के कुछ गंतव्यों और अफ्रीका के एक गंतव्य को भी अपने नेटवर्क में जोड़ना चाहते हैं। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि हमें कितनी तेजी से विमान मिलते हैं।"
कंपनी जून-जुलाई में मिलान और रोम के लिए भी सेवा शुरू करेगी। कंपनी अपनी नैरोबी सेवा भी फिर से शुरू करना चाहती है।