एयर कोस्टा की सभी टिकटों पर 999 रू. की छूट
Source : business.khaskhabar.com | Oct 28, 2014 | 

मुंबई। विमानन कंपनी एयर कोस्टा ने सीमित अवधि के लिए अपनी सभी उडानों के टिकटों पर एक समान 999 रूपए की छूट देने की पेशकश की है। विमानन कंपनी एयर कोस्टा ने एक विज्ञçप्त में कहा कि यह छूट कंपनी के नैटवर्क पर सभी उडानों में इकोनामी एवं इकोनामी प्लस टिकटों पर लागू है। 5 दिन की शीतकालीन विशेष पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग आज से शुरू हो गई और यात्री 27 अक्तूबर से अगले साल 28 मार्च तक इन टिकटों पर यात्रा कर सकते हैं।