आदित्य बि़डला नुवो का शुद्ध लाभ घटा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 13, 2014 | 

मुंबई| विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसाय करने वाली कंपनी आदित्य बिड़ला नुवो लिमिटेड (एबीएनएल) ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ घटा है। कंपनी ने साथ ही कहा कि मौजूदा कारोबारी साल में वह क्षमता विस्तार पर 500 करोड़ रुपये खर्च करेगी। कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि आलोच्य अवधि में उसका शुद्ध लाभ 264 करोड़ रुपये हुआ, जो एक साल पहले समान अवधि में 331 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने कहा कि उसकी कुल आय अप्रैल-जून तिमाही में 6,207 करोड़ रुपये थी, जो एक साल पहले समान अवधि में 5,744 करोड़ रुपये थी।
बयान में कहा गया, "2014-15 के लिए एबीएनएल ने करीब 500 करोड़ रुपये पूंजी निवेश योजना के लिए चिह्न्ति किए हैं।"