अडाणी ग्रुप ओडिशा में लगाएगा बिजली संयंत्र
Source : business.khaskhabar.com | Aug 25, 2014 | 

भुवनेश्वर। गुजरात का अडाणी समूह ओडिशा में 2,500 मेगावाट क्षमता की कोयला आधारित बिजली संयंत्र लगाना चाहती है। कंपनी अगले तीन-चार महीने में राज्य सरकार के साथ इस बाबत एक समझौते पर हस्ताक्षर कर सकती है। यह जानकारी कंपनी के एक अधिकारी ने सोमवार को दी। कंपनी के ओडिशा के लिए मुख्य संचालन अधिकारी (खनन) राजेश झा ने कहा कि ओडिशा परियोजना में 12,500 करोड रूपये का निवेश करना चाहती है और अंगुल तथा ढेंकनाल जिले में तीन-चार स्थानों की पहचान कर भी ली गई है। परियोजना के लिए करीब 1,500 एकड भूमि चाहिए। कंपनी चुने हुए स्थानों पर पानी की उपलब्धता और रेल संपर्क का विश्लेषण कर रही है। जल्द ही एक स्थान का फैसला कर लिया जाएगा। अंगुल जिले में विकास किए जा रहे मचकाटा और चेंदीपाडा कोयला ब्लॉक से कोयला हासिल किया जाएगा। झा के मुताबिक, 1,000 मेगावाट उत्पादन क्षमता 2017 में हासिल हो जाएगी और 2019 तक इसे बढाकर 2,500 मेगावाट कर लिया जाएगा।