एडीबी ने 35 करोड डालर ऋण को दी मंजूरी
Source : business.khaskhabar.com | July 04, 2014 | 

नई दिल्ली। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारत में दो ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 35 करोड डॉलर के ऋण और इक्विटी निवेश को लेकर प्रतिबद्धता जताई है।
एडीबी ने एक विज्ञप्ति में कहा, "बैंक ने असम में बिजली क्षेत्र की कमियों को दूर करने के लिए किस्तों में 30 करोड डालर की ऋण सुविधा देने को मंजूरी दी है। बिजली क्षेत्र में संकट से उपभोक्ता तथा अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रहा है।"
इक्विटी निवेश के रूप में 5 करोड डालर अक्षय ऊर्जा कंपनी रीन्यू पावर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड में लगाया जाएगा। इससे भारत को स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
एडीबी ने एक अलग विज्ञप्ति में कहा, "एशियाई विकास बैंक ने अक्षय ऊर्जा कंपनी रीन्यू पावर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड में 5 करोड डालर इक्विटी निवेश करेगी। यह भारत को स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को हासिल करने में मदद को लेकर एडीबी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।"