businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दो हजार रुपए के 97.69 फीसदी नोट वापस आ गए : आरबीआई

Source : business.khaskhabar.com | Apr 02, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 9769 percent of rs 2000 notes returned rbi 628903मुंबई । आरबीआई ने सोमवार को कहा कि प्रचलन में मौजूद 2000 रुपये के 97.69 फीसदी नोट अब वापस आ गए हैं।

आरबीआई ने कहा, “नोट वापस करने की घोषणा के वक्त प्रचलन में मौजूद 2000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 19 मई, 2023 को 3.56 लाख करोड़ रुपये था। 29 मार्च, 2024 को यह घटकर 8,202 करोड़ रुपये रह गया।”

2000 रुपये के बैंक नोट बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 दफ्तरों पर उपलब्ध है। इसके अलावा, लोग देश के किसी भी डाकघर या आरबीआई के किसी भी कार्यालय में इंडिया पोस्ट के माध्यम से 2000 रुपये के बैंक नोट भेज सकते हैं जिसका मूल्य उनके अकाउंट में आ जाएगा।

आरबीआई ने कहा कि 2000 रुपये के बैंक नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे।

आरबीआई ने गुरुवार को घोषणा की थी कि खातों के वार्षिक समापन से जुड़े कार्यों के कारण 19 दफ्तरों में 2000 रुपये के बैंक नोटों को बदलने और जमा करने की सुविधा सोमवार, 1 अप्रैल, 2024 को उपलब्ध नहीं होगी। हालांकि, यह सुविधा 2 अप्रैल को फिर से चालू हो जाएगी।

--आईएएनएस

[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]