"2020 तक बीमा बिक्री होगी ऑनलाइन"
Source : business.khaskhabar.com | Jun 25, 2014 | 

मुंबई। वर्ष 2020 तक विभिन्न डिजिटल चैनल के माध्यम से बिकने वाली बीमा पालिसी का हिस्सा 75 प्रतिशत होगा। बोस्टन कन्सलटिंग समूह (बीसीजी) और गूगल इंडिया ने अपनी साझा रपट में यह निष्कर्ष निकाला है।
बीसीजी इंडिया के वरिष्ठ भागीदार एवं निदेशक अल्पेश शाह ने कहा कि हमारा अनुमान है कि 2020 तक डिजिटल माध्यम से बीमा कराने पर बीमा खर्च में होने वाली राशि करीब 15-20 फीसदी तक घट जाएगी, जबकि गैर जीवन बीमा में भी 20-30 फीसदी तक खर्च की बचत होने लगेगी। कुल मिलाकर यह सब बीमा उद्योग के लिए फायदेमंद साबित होगा। गूगल इंडिया के निदेशक विकास अगि्नहोत्री ने कहा, हालांकि हमारे देश में ऑनलाइन बीमा खरीद का आकार बहुत छोटा है। लेकिन इंटनेट के बढते उपयोग से इसकी वृद्धि दर छह गुना तक पहुंच गई है।