फोर्ब्स की सूची में भारत की पांच कंपनियां शामिल
Source : business.khaskhabar.com | Aug 21, 2014 | 

न्यूयार्क। हिन्दुस्तान यूनिलीवर और टीसीएस समेत पांच भारतीय कंपनियां फोर्ब्स की विश्व की 100 सबसे अधिक नव-प्रवर्तनशील कंपनियों में शामिल हैं, जिनके बारे में निवेशकों को लगता है कि वे ज्यादा कारोबार करेंगी और वृद्धि संबंधी नए विचार लेकर आएंगी। फोर्ब्स की वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक नव-प्रवर्तनशील कंपनियों की सालाना सूची में शीर्ष स्थान लगातार चौथे साल कैलिफोर्निया की वैश्विक क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी सेल्सफोर्स को मिला है। इस सूची में दर्ज होने वाली भारत की पांच कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर (14वां स्थान), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (57वां), निर्माण सेवा कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (58वां स्थान), प्रमुख फार्मा कंपनी सन फार्मा इंडस्ट्रीज (65वां स्थान) और बजाज आटो (96वां स्थान) शामिल है। हिंदुस्तान यूनिलीवर का नव-प्रवर्तन प्रीमियमम 54.7 प्रतिशत रहा।