businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब टोल पर रूकने का झंझट खत्म, ई-टोल टैक्स शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 350 national highways to have electronic toll plazas by December: Nitin Gadkari नई दिल्ली। हाइवे पर अब टोल टैक्स की वजह से गाडी चलाने वालों को जाम में फंसने की नौबत नहीं आएगी और न ही टोल देने में कोई दिक्कत होगी। केंद्र सरकार ने टोल टैक्स के मुद्दे एक बडी राहत देते हुए से ई-टोल टैक्स सिस्टम शुरू कर दिया है।

दिल्ली-मुम्बई हाइवे पर हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र रूट को टोल टैक्स के सेंट्रल सिस्टम से जोड दिया गया है। अगले साल मार्च से पहले सभी जगह ई-टोल टैक्स सिस्टम को लागू कर दिया जाएगा।

पूरे देश में लगभग 200 टोल टैक्स बूथ हैं। सडक और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली से इसकी शुरूआत की। पहले दिन ये हाई-टेक सिस्टम दिल्ली, हरियाणा, मुंबई समेत 12 राज्यों में 55 टोल प्लाजा पर काम करने लगेगा। गाडियों में एक चिप लगा होगा, जिससे टोल प्लाजा पर खुद ही पेमेंट हो जाएगा। बस चिप को रिचार्ज करते रहना होगा। गडकरी के मुताबिक, इस सिस्टम से हर साल 1200 करोड रूपए का ईंधन बचेगा। साथ ही अगले साल तक इस सिस्टम के जरिए देशभर में 27 हजार करोड बचाए जा सकेंगे।